Today Breaking News

गाजीपुर: आइएएस बेटी के जनपद आगमन पर हुआ स्वागत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के कटरियां निवासी व उप्र राज्य सेतु के संयुक्त प्रबंध निदेशक रह चुके नारायण राम की पुत्री आइएएस आकांक्षा वर्मा का जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया गया। नगर के जेल गेट स्थित एक होटल में परीक्षित सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आकांक्षा वर्मा उत्तराखंड कैडर में 2018 बैच की आइएएस हैं। विकास नगर में बीडीओ के पद की इनकी तैनाती हुई है। आकांक्षा वर्मा अपने गांव आकर काफी प्रसन्न थीं। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता के बदौलत हूं। उन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई। बताया कि मैं इंजीनियरिग की छात्रा थीं। बड़ी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी भी की। 

लेकिन अचानक रूख बदला और आइएएस की तैयारी करने लगीं। बताया कि समाज को अगर कुछ अच्छा दे सकूं, इसलिए आइएएस की तैयारी शुरू कर दी। आज लड़कियां पुलिस में भी हैं, जहाज चला रही हैं। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह करते हुए आह्वान किया कि आप भी अपने बेटियों की पढ़ाई करने के लिए स्वतंत्रता दें। हद से अधिक बंदिशें न लगाएं। मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाई करने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी, जिसके कारण मेरा आइएएस में चयन हो सका। गौरव सिंह, जर्नादन शर्मा, निशांत सिंह आदि थे।
'