गाजीपुर: संविदाकर्मी के भरोसे संचालित हो रहा राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेहूं के परिसर में स्थित राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल वर्तमान समय में संविदाकर्मी के भरोसे संचालित हो रहा है। जबकि लाखों रुपये वेतन पाने वाले चिकित्सक व फार्मासिस्ट ड्यूटी करने के बजाए हमेशा ही नदारद रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनके मनमाने रवैए की जानकारी होने के बाद भी विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एलोपैथ पद्धति के साथ आयुर्वेद व होमियोपैथिक पद्धति के चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ देने के लिए सरकारी अस्पताल के साथ स्वास्थ्य र्किमयों व चिकित्सकों की तैनाती की गई है, लेकिन डाक्टरों व फार्मासिस्ट की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि घर पर निजी चिकित्सालय चलाने के चक्कर में सरकारी अस्पतालों पर ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि अधिकांश डाक्टर व फार्मासिस्ट हमेशा नदारद ही रहते हैं।
मटेहूं पीएचसी के परिसर में स्थित राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल की स्थिति तो यह है लंबे समय से संविदाकर्मी द्वारा ही इसका संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि संविदाकर्मी द्वारा ही दवा दिया जाता है। यहां तैनात डाक्टर व फार्मासिस्ट कभी-कभार आते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि डाक्टर के बिना परामर्श के ही दवा लेना पड़ता है। इस संबंध में जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डा. बब्बन प्रसाद ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।