Today Breaking News

गाजीपुर: जिला पंचायत सदस्य ने रोजगार सेवक को पीटा, फाड़ा सरकारी अभिलेख

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य ने संविदा कर्मी रोजगार सेवक को मारपीटकर घायल कर दिया। साथ ही सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिया। इससे ब्लाक में तैनात कर्मचारी उग्र हो गए व बीडीओ हरिनारायन के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन करने में जुटी हुई है।


ब्लाक परिसर के सभागार में बीडीओ हरिनारायण कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव पहुंचे, इसपर अधिकारी ने मीटिग का हवाला देते हुए आधा घंटा बाद आने को कहा। कुछ देर बाद बसंत यादव फिर आए व वहां मौजूद दरौली के रोजगार सेवक दीपक यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी करने के साथ मारने-पीटने लगे व अभिलेख भी फाड़ दिए। शोर सुनकर बीडीओ जबतक मौके पर पहुंचते जिपं सदस्य वहां से खिसक गए। जानकारी होते ही ब्लाककर्मी लामबंद होकर बीडीओ के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे व जिपं सदस्य के खिलाफ तहरीर दी। 


साथ ही चेताया कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इधर जिपं सदस्य बसंत यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि राघवपुर गांव में जल निकासी की समस्या के लिए चार माह से ब्लाक का चक्कर लगा रहा हूं। पहले रोजगार सेवक ने मेरे साथ अभद्रता की व मारने-पीटने के साथ सरकारी अभिलेख को स्वयं फाड़कर फंसाना चाहता है। सीओ सुरेश शर्मा ने बताया कि रोजगार सेवक द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
'