Today Breaking News

गाजीपुर: राजनीतिक बहस में मारपीट, महिला समेत चार घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में बुधवार की शाम राजनीतिक बहस में मारपीट हो गई। मारपीट में अमेंदा गांव के फूलचंद यादव, रीता देवी, कैलाश व जनार्दन को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। गांव की चट्टी पर राजनीतिक चर्चा चल रही थी। चर्चा धीरे-धीरे बहस में और फिर मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों से कई लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए। संभ्रांत नागरिकों ने किसी तरह समझाकर मामला शांत किया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
 
 '