गाजीपुर: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सम्मानित किए गए किसान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कृषि विभाग की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती किसान सम्मान दिवस के रुप में सोमवार को पीजी कालेज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने फीता काटने के बाद चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर डीएम ने किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
किसानों के नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जंयती किसान सम्मान के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। गोष्ठी में उपनिदेशक किशोर सिंह ने किसानों के लिए विभाग की ओर से चलाईर जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। किसानों को पारंपरिक खेती के साथ पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पालन, बागवानी आदि की जानाकरी संबंधित विभागों के अधिकारियों की ओर से दी गई।
किसानों को कहा गया कि वह पारंपरिक खेती के साथ इन योजनाओं को अपना कर लाभ ले सकते है। डीएम ने अधिक उत्पादन करने वाले कृषि विभाग में गेंहू उत्पादन में जखनियां के रामजनम सिंह यादव, रेवतीपुर के कृष्णानन्द कुशवाहा को बागवानी में फूल की खेती के लिए, दुग्धसंघ विभाग में सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादन में जमानिया के कमला सिंह तथा पशुपालन विभाग में स्वस्थ पशुपालक में करंडा विकास खंड की कमला देवी को प्रथम पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, उप कृषि निदेशक केके सिंह, जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह आदि शामिल रहे। मंच का संचालन अतुल प्रकाश ने किया।