गाजीपुर: फर्जी क्लिनिक व अस्पताल पर छापा, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को हरदासपुर काशी गांव के झुलनिया मोड़ पर बिना पंजीकरण फर्जी रूप से संचालित सद्गुरु सेवा नश्रम क्लिनिक पर छापा मारा। नोडल अधिकारी डा. प्रगति कुमार के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने शल्य चिकित्सकी औजारों व दवाइयों को कब्जे में लेकर सील कर दिया। साथ ही हंसराजपुर बाजार में बिना पंजीकरण संचालित बीआर अस्पताल एवं एंड रिसर्च सेंटर की भी जांच की। दोनों के खिलाफ टीम द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया। जानकारी होते ही अवैध रूप से अस्पतालों का संचालन करने वाले लोगों में खलबली मच गई।
जिले में बिना पंजीयन संचालित अवैध अस्पतालों व क्लिनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर निजी चिकित्सालय पंजीयन के नोडल अधिकारी डा. प्रगति कुमार हरदासपुर काशी गांव के झुलनिया मोड़ पर संचालित सद्गुरु सेवा आश्रम क्लिनिक पर छापा मारा। छानबीन के दौरान संचालक द्वारा पंजीकरण का कोई कागजात नहीं दिखाया गया। इस पर टीम के सदस्यों ने चिकित्सकी उपकरण, शल्य चिकित्सकीय औजार, इंजेक्शन, एलोपैथ, आयुर्वेदिक व होमियोपैथिक दवाओं को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। साथ ही संचालक अनिल शर्मा के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। हंसराजपुर बाजार स्थित बीआर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर छापेमारी के दौरान पंजीकरण संबंधित कोई कागजात नहीं मिला। इसके भी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
बिना पंजीकरण संचालित सद्गुरु सेवा आश्रम क्लिनिक व बीआर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही क्लिनिक से मिले चिकित्सकीय उपकरणों व दवाइयों को सीज कर दिया गया। अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा। - डा. प्रगति कुमार, नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालय पंजीयन