गाजीपुर: डीआरएम ने दिया क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने का भरोसा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां स्थानीय कस्बा में रेलवे परिसर की सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त होकर नाला के रूप में तब्दील हो गई है। और तो और घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थिति और नरकीय हो गई है। मंगलवार को तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने रेलवे के वरिष्ठ मंडल अधिकारी से बात कर दक्षिणी केबिन से कस्बा होते हुए भुड़कुड़ा तक जाने वाली सड़क बनवाने की मांग की। इस पर डीआरएम ने रेलवे परिसर की सड़क बनवाने का भरोसा दिया।