Today Breaking News

गाजीपुर: सड़क पर ट्रक छोड़कर भाग गए चालक, लगा जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मलसा जिला प्रशासन व परिवहन विभाग की सख्ती के चलते मंगलवार की रात सड़क पर ओवरलोड ट्रकों को छोड़कर चालक फरार हो गए। इसी बीच रात नौ बजे मेदनीपुर के पास सड़क पर एक ट्रक खराब हो गया। इसके चलते एनएच-24 पर जाम लग गया। अगले दिन शाम पांच बजे तक वाहन जाम में फंसे रहे। रात में चेकिग के दौरान एआरटीओ राम सिंह ने बालू लदे छह ओवरलोड ट्रकों का चालान किया।

प्रशासन एवं परिवहन विभाग की ओर से रात में चेकिग अभियान चलाने से चालक जगह-जगह सड़क के किनारे ट्रकों को खड़ा कर फरार हो गए। इसके चलते जाम बढ़ता गया। गिट्टी बालू, कोयला लदे ओवरलोड ट्रक करीब 15 किमी तक कतार में खड़े हो गए। रात भर चेकिग होने से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक सुहवल संजय वर्मा हमराहियों के साथ जाम समाप्त कराने में लगे रहे। वाहनों का इतना ज्यादा दबाव रहा कि पुलिस अपने को पूरी तरह से बेबस नजर आ रही थी। दोपहर बाद करीब दो बजे स्थिति कुछ सामान्य होने पर प्रशासन सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद फिर जाम लग गया। यह सिलसिला शाम पांच बजे तक चलता रहा। इसके चलते आम राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
'