गाजीपुर: डीएम ने अस्थाई पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी मंगलवार की सुबह नगर पालिका परिषद स्थित पशु अस्पताल परिसर के शेष भूमि पर बने अस्थायी गौवशाला आश्रम का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के समय गाय, बछड़ा, सांड, बैल सहित कुल 83 पशु मिले। इस दौरान पशुओं के रख-रखाव को देख संतुष्ट दिखे। औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने नगर पालिका परिषद के अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए छोटे-छोटे बछड़ों को बचाने के लिए खास तौर से बंदोबस्त किया जाना है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के तहत पशु अस्पताल परिसर की शेष भूमि पर अस्थायी गौशाला आश्रम बनाकर बैल, सांड तथा गायों के रख-रखाव के लिए टिन शेड में पूरी व्यवस्था करायी जाय, ताकि गौशाला आश्रम में बांधे गये पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।
पशुओं को खिलाने के लिये चारा पर्याप्त मात्रा में होने के साथ ही पानी की भी व्यवस्था मुकम्मल पायी गयी। नगर पालिका परिषद की ओर से बड़े पशुओं के हमलों में छोटे पशु घायल होकर दम तोड़ ना सकें। इसके बचाव के लिये बड़े व छोटे पशुओं के लिये बैरिकेडिंग बनवायी जाए। साथ ही गंदे पानी निकास के लिये पक्की नाली का निर्माण भी करायी गयी है। साथ ही पशुओं की देखभाल करने के लिए पालिका कर्मियों की तैनाती भी रही। इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावा नगर पालिका पालिका चेयरमैन एहसान जफर.ईओ अब्दुल सब्बुर, विजय शंकर राय, अरविन्द राय, मेराज हसन, उद्धव पाण्डेय, एजाज राईन, पंकज आदि मौजूद रहे।