Today Breaking News

गाजीपुर: मऊ में बवाल को देख जिला प्रशासन अलर्ट, किया भ्रमण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नागरिकता संशोधन कानून (कैब) के विरोध में सोमवार को मऊ में अराजकतत्वों द्वारा किए गए उपद्रव को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके तहत जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने मंगलवार को संवेदनशील क्षेत्र बहादुरगंज का दौरा किया। अपने मातहतों से विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही पैनी नजर जमाए रखने का निर्देश दिया। वहीं जमानियां, रेवतीपुर, सैदपुर, खानपुर, भुड़कुड़ा आदि थाने में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया।

बहादुरगंज : नगर पंचायत का दौरा कर डीएम-एसपी ने स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मातहतों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही चेताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य में होगी। छोटी से छोटी समस्याओं पर सतर्कता बरतें जिससे माहौल खराब ना होने पाए। अराजक तत्वों को चिन्हित कर करवाई करें। वहीं लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दें। सोशल मीडिया की गलत खबरों से बचें। किसी तरह की कोई समस्या होने पर पुलिस को सूचना दें जिससे समय रहते ही समस्या का निराकरण किया जा सके। उपजिलाधिकारी कासिमाबाद मंशाराम वर्मा, थानाध्यक्ष कासिमाबाद अनिल कुमार पांडेय, प्रभारी पुलिस चौकी शौकत अली आदि साथ रहे।

बिना अनुमति के न निकालें जुलूस
रेवतीपुर : थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कोई जुलूस या प्रदर्शन न हो, क्योंकि धारा 144 लागू है। चेताया कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी की जाती है तो हमें तत्काल सूचित करें। रेवतीपुर प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, विनोद उपाध्याय, शहाबुद्दीन अंसारी, काशी सिंह, नौशाद खां, शशिकांत राय आदि रहे।

पीस कमेटी की बैठक
जमानियां : कोतवाली परिसर में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी ने आपसी सौहार्द बनाने रखने का आह्वान किया। उपस्थित ग्राम प्रधान, सभासद सहित संभ्रांत लोगों से आह्वान किया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गलत अफवाह फैलायी जा रही है, इस पर ध्यान न दें। कोतवाल राजीव सिंह, रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी एसएसआई अनिल कुमार पांडेय, एसआई राजीव कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान ऋषिकेश यादव, मुहम्मद इस्लाम राइन, पंकज निगम, शंकर शर्मा, जाहिद सिद्दीकी, विनोद यादव आदि रहे।

बख्शे नहीं जाएंगे सौहार्द बिगाड़ने वाले
सैदपुर : कोतवाली में मंगलवार को हुई शांति समिति की बैठक में कोतवाल श्यामजी यादव ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। धारा 144 लागू है। उसका पालन सभी लोग करें। आपत्तिजनक टिप्पणी व सोशल मीडिया पर पोस्ट न डालें। कहीं ऐसा होता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। खानपुर थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और दोनों धर्मावलंबियों के साथ थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने शांति समिति की बैठक की। कहा कि देश के संसद और संविधान पर पूरा भरोसा रखें और किसी भी प्रकार के अफवाह में आकर उत्तेजित न हों। मिथिलेश दीक्षित, शमीम अंसारी, अफजाल अहमद, राजकुमार सिंह, चंचल श्रीवास्तव आदि थे।

'