Today Breaking News

गाजीपुर: केंद्र की विकास योजनाओं की समीक्षा करेगी दिशा समिति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं की निगरानी के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कवायद तेज कर दी है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर जिला निगरानी समिति के स्थान पर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) विकास कार्यों की समीक्षा करेगी। सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में समिति ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं में तेजी लाने हेतु रिपोर्ट तैयार करेगी। 


केंद्र सरकार की ओर से गाजीपुर जनपद में चल रही विकास योजनाओं पर मंथन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने निर्देशित किया है। इसके लिए जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया सहित कुल 28 योजनाओं का विकास समन्वय एवं निगरानी का दायित्व दिशा को सौंपा गया है। सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में सभी स्तर के जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी और देश की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। 


समिति के पास केन्द्र सरकार के लगभग सभी विकास कार्यक्रमों के सदुपयोग हेतु क्रियान्वयन व मार्गदर्शन का अधिकार होगा। जिला कलेक्टर सदस्य सचिव होंगे, जिसका दायित्व सिफारिशों पर कार्रवाई करने का होगा। इसमें गाजीपुर सांसद की अध्यक्षता में बनने वाली समिति में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त उप चेयरमैन होंगे। इसके अलावा डीएम को समिति का सचिव नामित किया गया है। जिले के सभी विधायक डॉ. संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, अलका राय, वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश राजभर, त्रिवेणीराम, सुभाष पासी, पालिका अध्यक्ष, ग्राम प्रधान समेत कई जनप्रतिनिधि और एनजीओ भी समिति में सदस्य होंगे। 


इन प्रमुख 28 योजनाओं की बनाएंगे रिपोर्ट जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया सहित कुल 28 योजनाओं का विकास समन्वय एवं निगरानी का दायित्व दिशा को सौंपा गया है। 


जिला निगरानी समिति का कार्य क्षेत्र ग्रामीण विकास कार्यों तक सीमित था एवं इसकी प्रभावी निगरानी एवं समयबद्ध बैठकों के आयोजन में समय-समय पर शिकायतें भी प्राप्त होती रहती है। यह होगा समिति का प्राथमिक कार्य- समिति का कार्य अनुमोदित परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करना होगी। - इस समिति के पास विचार-विमर्श के दौरान उठाए गए मुद्दों पर प्रभावी अनुवर्ती कार्रवाई करने की शक्तियां होंगी

'