गाजीपुर: विश्व मानवाधिकार दिवस पर डीएबी इंटर कालेज के छात्रों ने निकाला जागरूकता रैली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गाजीपुर शहर के चीतनाथ से डी ए बी इंटर कॉलेज के बच्चो संग लालदरवाजा होते हुवे मिश्र बाजार तक दियोटेड सोसायटी फॉर ह्यूमन राइट्स डीएसएचआरडी मानवाधिकार के तत्वाधान में हर साल की भाती जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि छेत्रा धिकारी नगर महिपाल पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में पम्पलेट एवम् लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को अपने हक के लिए जागरूक किया गया।संस्था के महासचिव अमित अग्रहरि ने लोगो को अपने अधिकारों को जानने व समझने के लिए पम्पलेट वितरित किया।एवम् संस्था के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सिंह राजू ने लोगो से अपील किया की समाज में दबे कुचले लोगो को उसका हक दिलवाने एवम् मानव का हनन रोकने हेतु सभी लोगो को साथ आना होगा जिसे मानव का हनन रुक सके।मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रहरि, उपाध्यक्ष विनय तिवारी, नगर जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक हिमांशू राय, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी, निरंजन गुप्ता, मनोज अग्रहरि, शिव वर्मा, संजय वर्मा, फौजदार बिंद, संदीप कश्यप, अनिल विश्वकर्मा, राकेश जायसवाल, प्रमोद, आदित्य प्रकाश, कमल किशोर, पंकज, अरविंद, सुनील यादव, अमरनाथ, राजेश, अभय, विपिन, शमीम, शुबी, सिपक, प्रिंस, राजतिलक, गोपाल पांडेय, आतीब नियाज, अजित जायसवाल, लालजी चौहान, सलमान खान।