Today Breaking News

गाजीपुर: नौ आशा संगनियों को मिली साइकिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, कासिमाबाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र की नौ आशा संगिनियों में बुधवार को साइकिल बांटी गई। आशा संगिनियां गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगी। अधीक्षक डा. राजेश कुमार ने बताया कि वेक्टर जनित बीमारियों को लेकर आशा संगिनियों को गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करना पड़ता है ऐसे में उनके लिए सरकार ने साइकिल दी है। बताया कि इन सभी को डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया सहित अन्य बीमारियों सहित टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने की ट्रेनिग दी गई है। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट राजकुमार राय, बीसीपीएम शमा परवीन खान, बलिराम, जनार्दन यादव, धीरू पासवान, राजेश सिंह, सुनील कुमार, ईश्वर राम आदि थे।
'