Today Breaking News

गाजीपुर: विवादित चिकित्सा अधीक्षक का स्थानांतरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विवादित चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज चौरसिया का स्थानांतरण शुक्रवार की रात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्या ने करंडा पीएचसी पर कर दिया गया। नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में डा. दीपक पांडेय ने शनिवार के कार्यभार ग्रहण किया।

मनोज चौरसिया ने दूसरी बार कुछ महीने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी मनमाने रवैये की शिकायत होने लगी। कुछ दिन पहले मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम के उद्धाटन वाले दिन एक स्थानीय भाजपा नेता से अधीक्षक की कहासुनी हो गई थी। तभी से कयास लगाया जा रहा था कि इसका खामियाजा अधीक्षक को भुगतना पड़ सकता है। रात में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्थानांतरण करंडा पीएचसी पर कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक पर फाइलेरिया के लिए आई धनराशि के गबन का आरोप लगा था। इस संबंध में सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि डा. मनोज चौरसिया का स्थानांतरण करंडा कर दिया गया है। डा. दीपक पांडेय चिकित्सा अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर चुके हैं।
'