Today Breaking News

गाजीपुर: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अल्पसंख्यकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुस्लिम समाज सद्भावना मंच के तहत शुक्रवार को दोपहर की नमाज अता करने के बाद टाउन हाल मैदान से जुलूस निकाला गया। जुलूस प्रकाश टाकीज, लालदरवाजा, मिश्रबाजार, महुआबाग, डाक खाना, होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी को महामहिम राष्‍ट्रपति के नाम का पत्रक सौंपा। इनकी मांगे है कि विधेयक में धार्मिक आधार पर नागरिकता देने का प्राविधान है जो संविधान के मूल भावना के खिलाफ है विधेयक में केवल पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान व बांग्लादेश में पीडि़त मात्र धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों को नागरिकता देने का प्राविधान किया गया है जिसको प्रमाणित करना असंभव है। इस मौके पर अतीक अहमद राईनी, अबू फखर खां, हामीद सेराज, शहाबुद्दीन, मुहम्‍मद इमरान, तनवार अंसारी अवशाद, मुहम्‍मद मेराज खां, आमीर अली, सपा नेता डा. नन्‍हकू यादव, मुन्‍नन यादव, गोपाल यादव, अशोक बिंद, आत्‍मा यादव, सदानंद यादव आदि लोग शामिल थे।

'