ग़ाज़ीपुर: रेलवे स्टेशन पहुँची नेकी की दीवार, उमड़ी जरूरतमंदों की भीड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह ’शम्मी’ के नेतृत्व में गरीब, जरूरतमंद व असहाय लोगों की इस ठंड व शीतलहर में मदद के लिए चलाया जा रहा, नेकी की दीवार नाम से कपड़ों के स्टाॅल को आज रेलवे स्टेशन गाजीपुर पर लगाया गया। यह कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिनांक 21, 22 व 23 दिसम्बर 2019 तक स्टेशन रोड पर लगा रहेगा। जहाँ नगरवासी ठण्ड से बचाव का अपने जरूरत से ज्यादा स्वेटर, जूते, कपड़े, मोफरल, शाल, कम्बल इत्यादि अगर है तो उसे स्टाॅल पर दे सकते है।
जिससे इस भीषण ठण्ड में जरूरतमंदों की ठण्ड से बचने के लिए मदद की जा सकें। श्री सिंह ने विगत दिनों कचहरी पर लगे हुए स्टाॅल में समस्त नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था तथा उनके द्वारा जरूरतमंदों के मदद के लिए दिये गये हजारों कपड़े बच गए थे। जिन्हें स्टेशन पर जरूरत मंदों को देने का काम किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल सिंह, छात्र नेता अनुज सिंह यादव, इन्दीवर वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, इमरान अंसारी, सलमान, विशाल, आदि लोग मौजूद थे।