गाजीपुर: जिला मुख्यालय पर प्रशासन के सामने धारा 144 की उड़ी धज्जियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में प्रशासन ने 144 धारा लागू कर दिया है। जिसमे पांच व्यक्ति इकट्ठा नही हो सकते हैं और कोई भी व्यक्ति अपना निजी असलहा लेकर कही आ-जा नही सकता है। गुरुवार को इन दोनों बातों का जिला मुख्यालय पर धज्जियां उड़ते हुए देखा गया। 144 धारा लागू होने के बावजूद जिलाधिकारी कार्यालय कैंपस में सैकड़ों की संख्या में सपाई इकट्ठा हुए, जो हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे।
नारेबाजी की, भाषण दिया और डीएम को पत्रक दिया। जबकि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने समाजवादी पार्टी को अनुमति नही दिया था। दूसरी घटना में सैकडों असलहाधारी अपने असलहे व कारतूस व कागज को लेकर ग्रामीण अंचलों से पुलिस लाइन पहुंचे जहां पर अपने असलहा का उन्होने सत्यापन कराया। इतनी तादात में असलहाधारियों को देखकर लोगों ने प्रशासन पर उंगलियां उठायी। इस संदर्भ में डीएम कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि यह शासन के आदेश पर असलहों की जांच करायी जा रही है इससे कानून व्यवस्था पर कोई असर नही पड़ेगा।