Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: यूपी सरकार की मंशा देश मे रोजगार का हब बने पूर्वान्चल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उपाध्यक्ष उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड मनीश कुमार गुप्ता उ0प्र0 सरकार ने आज अपरान्ह मे लो0नि0वि0 के निरीक्षण गृह मे प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की मंशा है कि पूर्वान्चल देश मे रोजगार का हब बने इसके लिए उन्होने बड़ी-बड़ी योजनाएं पूर्वान्चल के लिए प्रारम्भ की। पूर्वान्चल मे स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलव्ध कराया गया। इसके लिए यहां के नौजवान यहां पर अच्छे से अच्छे रोजगार स्थापित कर सके। कानून व्यवस्था की जिस तरह से प्राथमिकता है उसी प्रकार उत्पादन भी हमारी प्राथमिकता है। 

विश्व मे सबसे बड़ा प्रदेश जनसंख्या मे उ0प्र0 सीर्फ उपभेाक्ता प्रदेश बनकर रह गया है इसके पीछे पिछली सरकारो की गलत नितिया है। हमने विदेशो से आने वाले सामानो की प्रतिस्पर्धा मे उ0प्र0 मे प्रत्येक तरह का उत्पादन हो इसके लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है। इसके अन्तर्गत मुख्य मंत्री ने किसी जिले मे कोल्ड स्टोरोज की स्थापना पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दिये जाने का प्राविधान किया गया है। 

औषधीय खेती के उत्पादन के उपकरणों मे 90 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही इसी प्रकार बागान स्थापित करने पर भी सरकार द्वारा पर्याप्त सव्सिडी दी जा रही है। फुड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने मे भी सरकार पर्याप्त सव्सिडी प्रदान कर रही है। तालाब की स्थापना पर भी 50 प्रतिशत का अनुदान देने का प्राविधान किया गया है क्योकि समुद्र की मछली से अधिक फ्रेस तालाबो के वाटर की मछली का अधिक डिमाण्ड दुनिया के बाजारो मे है। मुख्यमंत्री ने सबसे अधिक योजनाओ का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक मिल सके इसके लिए कार्य किया है। 

मण्डियो मे कार्य करने वाले मजदूरो के प्रति प्रदेश सरकार ने उनकी घायल होने की स्थिती मे उनको आर्थिक सहायता देने का प्राविधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने सभी व्यापारियो एवं उद्यमियों के लिए एक नयी योजना प्रारम्भ की है उनको पंश्ेान योजना के माध्यम से हम घर घर जाकर जी0एस0टी0 का रजिस्ट्रेशन करा रहे है और प्रत्येक जी0एस0टी0 रजिस्टर्ड व्यक्ति को दुर्घटना होने पर 10 लाख की सहायता राशि देने का प्राविधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की है इसके द्वारा किसी भी व्यापारी की दुर्घटना मे भारी नुकसान पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जायेगी।

'