Today Breaking News

गाजीपुर: ब्रह्मपुत्र मेल के नंबर में बदलाव, ट्रेन की बढ़ जाएगी रफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर डिब्रूगढ़ से दिल्ली को जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल के नंबर में रेलवे ने बदलाव कर दिया है, हालांकि समय व ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका परिचालन अप लाइन में 14055 और डाउन में 14056 के बजाय 15955/15956 हो गया है। साथ ही ब्रह्मपुत्र मेल का रैक एलएचबी से होने के बाद यह ट्रेन उत्तर रेलवे के बजाय अब नॉर्थ फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे के अधीन हो गई है। इसलिए इस ट्रेन के नंबर में बदलाव किया गया है। अब इसका रख-रखाव भी एनएफ रेलवे करेगा। डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन पांच रैक से किया जाता है। ब्रह्मपुत्र मेल डिब्रूगढ़ से दिल्ली की 2578 किमी दूरी करीब 40 घंटे में पूरी होती है। 

ब्रह्मपुत्र मेल का ठहराव स्थानीय स्टेशन पर भी है। डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाते समय पहले ट्रेन संख्या 14055 से चलती थी लेकिन अब यह ट्रेन संख्या 15955 से बनकर चल रही है और पहुंचने का समय दोपहर तीन बजे है, जबकि दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाते समय डाउन लाइन में 14056 के बजाय 15956 बनकर चल रही है। इसके पहुंचने का समय दोपहर 12:34 बजे का है। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन के नंबर में नौ दिसंबर से ही बदलाव किया गया है।

ट्रेन की बढ़ जाएगी रफ्तार
ब्रह्मपुत्र मेल एलएचबी (लिक हॉफमेन बुश) रैक से किया जा रहा है। ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। इनके एसी कोचों में अच्छी एयरकंडीशनिग होने के साथ ह्यूमिडिटी कंट्रोल की भी व्यवस्था है। स्लीपर कोच में 72 की जगह 80 बर्थ, जनरल कोच में 90 की जगह 106 सीट होगी। हर एसी थ्री में आठ व एसी टू में छह बर्थ बढ़ गई है।

'