Today Breaking News

गाजीपुर: ओवरलोड के लिए अराजक तत्वों ने तोड़ा हाइटगेज बैरियर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा गंगा नदी पर बने जमानियां-धरम्मरपुर पक्का पुल पर धरम्मरपुर साइड में लगे हाइटगेज बैरियर को बुधवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। इसके बाद रात में पुल पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन होता रहा और संबंधित महकमा इससे पूरी तरह अनजान रहा। धरम्मरपुर के पास एप्रोच मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण जिला प्रशासन ने हाइटगेज बैरियर लगाया था।

ओवरलोड वाहनों व प्रशासनिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु के बाद अब इनकी नजर नए बने जमानियां-धरम्मरपुर पुल पर है। इस पुल का निर्माण पूरा हो गया है। वहीं धरम्मरपुर के पास एप्रोच मार्ग अभी निर्माणाधीन है। भारी वाहनों का आवागमन न हो सके इसलिए हाइटगेज बैरियर लगाया गया था। ताकि ओवरलोड वाहनों का आवागमन न हो पाए। इधर हमीद सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के बाद सभी भारी वाहनों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इसे देखते हुए अराजक तत्वों ने बैरियर को तोड़ दिया, ताकि ओवरलोड वाहन आ-जा सके। इतना सब कुछ होने के बाद गुरुवार की शाम तक महकमा इससे अनजान रहा। करंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पीडब्ल्यूडी को खबर करते हुए किसी भी कीमत पर ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं करने दिया जाएगा। हाइटगेज तोड़ने वालों का पता करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
'