गाजीपुर: गंगा का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल निर्माण में अवरोध
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद गंगा के जलस्तर में बढ़ाव होने से इलाके से जमानियां, सेवराई तहसील व बिहार को जोड़ने में सहायक बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट का पीपा पुल अब तक नहीं बन पाया है। पुल के चालू न होने से गंगा पार दियारा में खेती करने वाले किसानों को अपने पैदावार को पताल गंगा मंडी या यूसुफपुर बाजार तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है।
करीब डेढ़ दशक पूर्व बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल का निर्माण कराया गया। शासन के मानक के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद पुल को तैयार कर लोगों को आवागमन के लिए खोल दिया जाना चाहिए। गंगा के दो भाग में बंट जाने से अब तक बच्छलपुर से दियारा तक एक पुल तैयार कर दिया गया है। दियारा से रामपुर सिरे का पुल अब तक तैयार नहीं किया जा सका है। पुल में स्लीपर कम होने से जमानिया से मंगाकर लगा दिया गया है। एप्रोच बनाने का कार्य पूरा किया जाना है। इसी बीच दो दिनों में जलस्तर में काफी बढ़ाव होने से कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो गया है।
अब दियारे की ओर तीन पीपा बढ़ाकर उस पर स्लीपर बिछाने के बाद ही कुछ संभव है। लकड़ी का स्लीपर लाने के लिए रविवार को विभागीय कर्मी जमानियां गये। अब पुल के चालू होने में तीन चार दिनों का और समय लग सकता है। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क से दियारा होते आवागमन के लिए आज तक लोहे की चादर न बिछाए जाने से पीपा पुल तैयार हो जाने पर भी वाहनों के गमनागमन में परेशानी हो रही है। पुल की देखरेख में लगे मेठ अशोक राय ने बताया कि अचानक पानी बढ़ जाने से काम में अवरोध उत्पन्न हो गया है। अब पीपा बढ़ाकर उस पर स्लीपर बिछाने की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि तीन चार दिनों के बाद पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा।