Today Breaking News

गाजीपुर: 11 आशा संगिनियों को दी गई साइकिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध 11 आशा संगिनियों को साइकिल वितरित की गई। चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक पांडेय ने साइकिल की चाबी संगिनियों को प्रदान दिया। साइकिल पाकर आशा संगिनियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि 20 आशाओं के कार्य की देखरेख हेतु विभाग द्वारा एक संगिनी का चयन किया जाता है। यहां कुल 11 संगिनी हैं। 

इन्हें साइकिल देने का उद्देश्य है कि वह गांव-गांव में जाकर वे आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की मानीटरिग करेंगी। आशा संगिनी स्वास्थ्य विभाग का अहम हिस्सा हैं। वे अपने कार्यों को बेहतर तरीके से कर रही हैं। इसे देखते हुए शासन द्वारा उन्हें साइकिल दी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक ने डेंगू, स्वाइन फ्लू, मच्छरों के काटने से होने वाली अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी गई ताकि वे बीमारी नियंत्रित करने में सहयोग कर सकें। उर्मिला सिंह, रीता पाल, पुष्पा यादव, शीला, महिमा, मधुबाला, रीता यादव, लक्ष्मी यादव आदि का साइकिल दिया गया। चिकित्सक डा. प्रकाश पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

'