Today Breaking News

गाजीपुर: सड़क पर सावधान, कोहरा ले सकता है जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भोर में कोहरे की धुंध छानी शुरू हो गई है। रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में वाहन सवारों के लिए जरा सी लापरवाही उनके लिए काल बन सकती है। हर वर्ष कोहरा कई लोगों की जान ले लेता है लेकिन गनीमत है कि पिछले कई वर्षों से जिले में कोहरे के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन छोटे-मोटे हादसे वाहन सवार के परिजनों को दहला जरूर देते हैं। हालांकि अभी घना कोहरा शुरू नहीं हुआ है लेकिन इसको लेकर सजग रहना जरुरी है।

सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या 40 फीसद बढ़ जाती है। सबसे अधिक खतरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होता है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों पर भी खतरे की आशंका कम नहीं रहती है। रास्ता साफ नजर नहीं आने के बावजूद लोग वाहन तेज रफ्तार में चलाते हैं। कुछ लोग तो हेड लाइट एवं इंडीकेटर का भी उपयोग नहीं करते है। ऐसे चालकों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखी जा सकी है। इसलिए जब घना कोहरा पड़ने लगे तो सावधानी बेहद आवश्यक है। सुरक्षित ड्राइविग से सड़क हादसों में काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। हालांकि इसे लेकर यातायात विभाग ने पिछले माह में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों जागरूक करने का प्रयास किया है। लोगों को हादसों का भय भी दिखाया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में संकरे रास्तों पर रहे सतर्क
कोहरे के दौरान वाहन चालकों को काफी सतर्क रहना होगा। संकरा रास्ता और अगल-बगल पट़रियां नहीं होने से जरा सी लापरवाही पर वाहन गहरे गड्ढों में गिरकर जान ले सकता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में संकरे रास्तों में वाहन चलाने के दौरान गति काफी धीमी रखें और हेड लाइट का प्रयोग जरूर करें। साथ ही सड़कों के दोनों किनारों पर बारीक नजर रखें।

वाहन पर लगाए रिफ्लेक्टिग पट्टी
कोहरे के मौसम में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिग टेप लगाना काफी सुरक्षित होता है। घने कोहरे में उसकी चमक दूर से ही आने वाले वाहनों को दिखाई देती है जिससे यह जाहिर हो जाता है कि आगे कोई वाहन चल रहा है। इसका आभास होते ही चालक अपने वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण रख सकता है। किया जा रहा है जागरूक

यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि कोहरे में होने वाले हादसे को लेकर लोगों को पिछले माह से जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न स्कूलों में शिविर चला कर युवाओं को कोहरे के दौरान रखने वाली सावधानियों से अवगत किया जा चुका है। इसके अलावा कई वाहनों पर रिफ्लेक्टिग टेप भी लगवा दिया गया है बाकी इसके उपलब्ध होते ही अन्य वाहनों पर लगवा दिया जाएगा।
'