Today Breaking News

गाजीपुर: पाचवें दिन भी विद्यालय से बाहर नहीं किए गए पशु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बेसहारा पशुओं से परेशान किसानों ने मंगलवार को भी विद्यालयों में ताला बंद किया जिन्हें पुलिस ने पहुंचकर बाहर निकलवा दिया। सादात ब्लाक के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पांचवें दिन भी पशुओं को बाहर नहीं निकला जा सका। बच्चों के कक्षाओं का संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय में कराया गया। सादात ब्लाक के डढ़वल गांव में रात्रि में ताला तोड़कर किसानों द्वारा बंद किए गए पशु सुबह शिक्षकों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने बाहर निकलवाया। गांव में आश्रय स्थल होने के बावजूद उसमें पशु रखवने की व्यवस्था न करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को बीडीओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी की गई। सैदपुर ब्लाक के गोरखा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पशुओं को बंद करने जा रहे किसानों को रास्ते में ही प्रशासन ने रोक दिया और पशुओं को भाजपा नेता देवब्रत चौबे के अहाते में रखवा दिया। बीडीओ ने ग्रामप्रधान व सेक्रेटरी को पशुओं के खानपान की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।

पाचवें दिन भी पशुओं का नहीं किया गया विद्यालय से बाहर
भीमापार: सादात ब्लाक के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बंद 50सों पशुओं को पाचवें दिन भी प्रशासन बाहर करवाने में नाकाम रही। पशुओं के विद्यालय में बंद होने से बच्चों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर कक्षाओं का संचालन किया गया। बता दें कि शीतलहर के चलते विद्यालय बंद रहने के दौरान 20 दिसंबर को किसनों ने विद्यालय का ताला तोड़कर पशुओं को विद्यालय में बंद कर दिया। सोमवार को विद्यालय खुलने पर इसका पता चला तो खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने पहुंचकर पशुओं को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों को समझाया लेकिन बात नहीं बनी। विद्यालय में बंद पशु पानी व चारा के अभाव में बेहाल है। सादात के खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि पशुओं को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पशुओं को बाहर करवाकर सफाईकर्मियों को लगाकर विद्यालय की सफाई करवाकर पठन-पाठन बहाल किया जाएगा।


रातभर विद्यालय में बंद रहे पशु, सुबह पुलिस ने निकलवाया बाहर
सादात : डढ़वल गांव में आश्रय स्थल होने के बावजूद सेक्रेटरी व ग्रामप्रधान की लापरवाही के कारण पशुओं को उसमें नहीं रखा जा रहा है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने रात में पशुओं को प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें बंद कर दिया। सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे शिक्षकों ने अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक तरूण श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को समझाकर पशुओं को विद्यालय से बाहर कराया। गांव के किसान मुन्ना तिवारी की तीन बिस्वा आलू की फसल, मनीष सिंह की गेहूं आदि का फसल पशुओं ने नष्ट कर दिया है। खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि डढ़वल में आश्रय स्थल है। उसमें पशु न रखे जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।


भाजपा नेता के अहाते में रखवाए गए पशु
खानपुर : गोरखा गांव में 50सों पशुओं को एकत्र कर किसान प्राथमिक विद्यालय में बंद करने जा रहे थे। इसका पता चलने पर भाजपा नेता देवब्रत चौबे ने खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्या को सूचना दी। खंड विकास अधिकारी ने देवब्रत चौबे से पशुओं को कहीं खाली जगह पर पशुओं को रखवाने का आग्रह किया। साथ ही उनके खानपान की व्यवस्था करवाने का भरोसा दिया। इसके बाद देवब्रत चौबे ने पशुओं को अपने अहाते में रखवा दिया। बीडीओ ने ग्रामप्रधान रणधीर सिंह व सेक्रेटरी अश्वनी सिंह को निर्देशित किया कि पशुओं के खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

'