गाजीपुर: ओवरलोड पर शिकंजा कसने सड़क पर उतरा प्रशासन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हमीद सेतु से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर 'गाजीपुर न्यूज़' द्वारा लगातार खबर प्रकाशित करने का असर दिखने लगा है। दिशा निर्देश के बावजूद ओवरलोड पर शिकंजा कसता न देख शनिवार की रात स्वयं प्रशासनिक अमला अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में सड़क पर उतर गया। इससे पूरे जमानियां तहसील में खलबली मच गई। ओवरलोड ट्रक जहां थे वहीं खड़े हो गए। इस दौरान कुल आठ ट्रकों को सीज किया गया। 22 ट्रकों का चालान करते हुए छह लाख 98 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। चेकिग के दौरान ट्रक मालिकों में खलबली मची रही।
शनिवार की रात करीब 10 बजे अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी जमानियां सत्यप्रिय सिंह, सीओ जमानियां सुरेश शर्मा, एआरटीओ राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुहवल संजय वर्मा, खनन अधिकारी जितेश कुमार, जमानियां कोतवाल विमल कुमार मिश्रा मय भारी पुलिस बल के साथ अचानक मेदनीपुर तिराहे पर आ धमके। एडीएम के नेतृत्व में सात सदस्यीय संयुक्त टीम ने भोर चार बजे तक वाहनों की चेकिग करती रही। इस दौरान बहुत से ट्रक मालिक वाहनों को छुड़ाने के लिए सत्ता के पहुंच का इस्तेमाल करते रहे लेकिन अधिकारियों के सख्त रूख के कारण उनकी एक न चली। टीम ने सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर तिराहे से लेकर जमानियां तिराहे तक ओवरलोड वाहनों की चेकिग करती रही।
लगातार मिल रही शिकायतों पर शनिवार की रात मेदनीपुर तिराहे से जमानियां तिराहे तक ओवरलोड वाहनों की चेकिग की गई। आठ ओवरलोड ट्रकों को सीज और 22 का चालान किया गया। हमीद सेतु पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन कतई नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।- राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी।