Today Breaking News

गाजीपुर: कूड़ा उठान व गोशाला के लिए अतिरिक्त कर्मचारी की होगी व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर नगर पंचायत में मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न छोटे-बड़े कार्यो के लिए कुल 30 लाख रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। कूड़ा उठान व गोशाला के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था को स्वीकृति मिली।

बैठक की शुरूआत हिसाब-किताब से हुई। ईओ संतोष कुमार मिश्र ने पूर्व में हुए खरीदारी व अन्य का ब्योरा सभासदों के समक्ष पेश किया। इसके बाद नगर पंचायत कर्मचारियों को स्वेटर देने की बात कही जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। नगर पंचायत में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत व मुख्य बाजार में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक कराने का प्रस्ताव पास हुआ। कूड़ा उठान व गोशाला संचालन में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था किए जाने के प्रस्ताव को सभासदों ने सहर्ष स्वीकृति दी। नगर पंचायत में आवश्यकतानुसार कंप्यूटर खरीदने की भी बात हुई। मेन रोड समेत सभी वार्डो में नेम प्लेट लगाने का प्रस्ताव सभासदों ने रखा जिस पर स्वीकृति मिली। 

ईओ ने कहा कि सभासद इस बात का ख्याल रखें कि अधूरा कार्य शीघ्र पूरा हो। निर्माण कार्य के दरम्यान गुणवत्ता की भी जांच करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का पता चलने पर तत्काल शिकायतें करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में सभी को सजग होकर सरकारी धन का सही उपयोग करवाने की आवश्यकता है। चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर ने कहा कि अधूरे कार्यो की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उसे पूर्ण कर लिया जाए। सभासद हिमांशु सोनी उर्फ गणपत, बृजेश जायसवाल, सुनील यादव, चंदन कुमार, राजेश सोनकर, मोहसिन खां, संतोष सोनकर, आलोक यादव, लोकनाथ निषाद, रामदुलारे राम, राजेश सोनकर, राजकुमार वर्मा, दिनेश वर्मा, रविकांत निषाद आदि थे।

'