गाजीपुर: शिविर में 480 मरीजों का उपचार, वितरित हुईं दवाएं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को करंडा ब्लाक के मैनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 480 मरीजों का उपचार डाक्टरों द्वारा किया गया। साथ ही निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभांवित करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। सेवराई तहसील के बाद करंडा ब्लाक के मैनपुर में शिविर का आयोजन हुआ।
इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने फीता काटकर किया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा व फिजिशियन डा. पीके कुशवाहा ने जहां मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं उन्हें परामर्श देने के साथ दवा भी उपलब्ध कराया। इसके अलावा महिला चिकित्सकों द्वारा भी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान मौसमी बीमारियों से संबंधित, रक्तचाप व हृदय संबंधित अधिक मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में चिकित्सकों ने 480 मरीजों का इलाज किया। इस मौके पर सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभांवित करने का काम किया जा रहा है।