गाजीपुर: कुपोषण मुक्त गाजीपुर बनाने की कवायद: सीडीओ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राष्ट्रीय पोषण मिशन व राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जिला पोषण एवं कन्वर्जेशन समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को रायफल क्लब में हुई। इसमें मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने सभी सीडीपीओं को अपने-अपने ब्लाक से कम से कम 2 बच्चें प्रतिदिन एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। इससे जनपद को जल्द से जल्द कुपोषण से मुक्त किया जा सके।
सीडीओं ने पोषण एवं कन्वर्जेशन समिति की बैठक में जनपद में कुपोषित बच्चों के कुपोषण खत्म करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि जनपद में एक भी बच्चा कुपोषित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने जनपद के आगनबाडी केन्द्रो के निर्माण के प्रगति की विकास खंडवार समीक्षा की। आंगनवाड़ी केंद्रो को हंैड ओवर किया जा चुका है, शेष पर कार्य चालू है। सीडीओ ने जेई को निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी केंद्रो के निर्माण कार्यो को नामित कार्यदायी संस्थाओ द्वारा समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विकास खंड में निर्माण कार्य शेष है। उसे माह के अन्त तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराते हुए हैंड ओवर की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। विद्युत कनेक्शन के बिना आगनवाड़ी केन्द्र हैंड ओवर नही किए जाएगें। इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गिरीश चन्द्र मौर्या, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अजीत कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता धर्मेन्द कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रखंड शरद सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सीडीपीओ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।