गाजीपुर: पच्चीस लाख की लाटरी के लिए गंवाया 12500 रुपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी एक युवक जालसाज द्वारा 25 लाख की लाटरी निकलने के झांसे में आकर साढ़े 12 हजार गंवा दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर थाने में दी।
क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अशोक राम के पुत्र सौगंध कुमार राम के मोबाइल पर मंगलवार की देर शाम फोन आया कि आपकी जीओ सिम पर 25 लाख की लाटरी लगी हुई है। कृपया अपना व्हाट्सएप नंबर व पूरा आईडी प्रूफ भेजें। लाटरी की रकम पाने के लिए आपको 12,500 रुपये हमारे एकाउंट में भेजना होगा।
इस पर झांसा में आकर सौगंध ने अपना बैंक का अकाउंट सहित कई डाक्यूमेंट व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया। उधर से जालसाज ने उन चार लोगों का वीडियो क्लिप भेजा, जो अभी तक 25 लाख की लाटरी का लाभ पा चुके हैं। इस पर युवक का भरोसा और बढ़ गया। दूसरे दिन उसने परिवार के लोगों को बिना कुछ बताए फिनो बैक की फ्रेंचाइजी से जालसाज के एकाउंट में पैसा भेज दिया। इस पर जालसाज ने और पैसे की मांग की।
इस पर युवक ने कुछ लोगों को यह बताई तो लोगों ने उसे डांट-फटकार लगाना शुरू कर दिया। कहा कि तुम जालसाजी के शिकार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से लिखित रूप से अवगत कराया। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।