गाजीपुर: जिपं अनिल पांडेय के प्रयास से कृषक एक्सप्रेस व डीएमयू को वाराणसी तक चलाने का रेलवे ने लिया निर्णय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आंदोलन करने दुल्लहपुर स्टेशन पर पहुंचे भाजपाइयों को मिला मांग पूरी होने का पत्र, आज दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कृषक एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी तक चलाने एवं प्रयागराज डीएमयू पुनः प्रारंभ करने का लिखित आश्वासन मिल गया ,स्टेशन अधीक्षक कमल कुमार ने बताया कि आप सभी की मांग को पूरी करते हुए परिचालन प्रबंधक ने कल दिनांक 22 दिसंबर से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को वाराणसी सिटी तक चलाने का कार्यक्रम दे दिया है प्रयागराज डीएमयू से प्रारंभ हो गई अतः आप सभी आंदोलन स्थगित करें, यह सुनकर भाजपाई गदगद हो गए इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह क्षेत्र की जनता की जीत है और किसी भी वाजिब समस्या की लड़ाई हम सभी लड़ते रहेंगे, सरकार चाहे किसी की भी हो, जनप्रतिनिधि कोई हो, अधिकारी कोई हो यदि लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी, और जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी.
ज्ञातव्य हो की विगत 16 दिसंबर से मऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था कारण यह बताया गया था कि कोहरा हैं जिससे लिछवी एक्सप्रेस ट्रेन, छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ,कृषक एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से वाराणसी सिटी एवं प्रयागराज डीएमयू निरस्त कर दी गई थीl मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल पांडे को बताया गया था कि प्रयागराज डीएमयू खराब है कृषक एक्सप्रेस मऊ से वापस लखनऊ चल रही है छपरा इंटरसिटी कोहरा के कारण नहीं चल रही है, इस बाबत श्री पांडे ने रेल मंत्री के कार्यालय, माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ,स्थानीय सांसद अफजाल अंसारी एवं मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी को ट्वीट कर कृषक एक्सप्रेस मऊ से वाराणसी सिटी तक प्रारंभ करने व डीएम को चालू करने के की मांग की थी.
इसके पश्चात विगत 19 दिसंबर को अपने सैकड़ों समर्थकों समेत दुल्लापुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया और 24 घंटे में कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को मऊ से बढ़ाकर वाराणसी सिटी तथा प्रयागराज डीएमयू को चालू करने का अल्टीमेटम दिया था lस्टेशन पर पहुंचे लोगों में मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ विजय तिवारी, रामप्यारे यति ,(इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता) नारायण गुप्ता, लालबहादुर चौहान, अजय पांडे डॉ अजय चौहान, रविंद्र गौड़ ,चंदन राजभर ,पप्पू अंसारी ,कृष्ण कुमार यादव ,जनार्दन यादव ,मनजीत मद्धेशिया ,मनोज चौरसिया ,आदि लोग प्रमुख थे।