Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेनों के निरस्त होने से जखनियां के भाजपाई आक्रोशित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल जखनियां के कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ज्ञापित पत्रक दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा.  जिसमें कहा गया कि विगत 16 दिसंबर 2019 दिन सोमवार से वाराणसी और मऊ के बीच चलने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों को अचानक निरस्त किए जाने से आम जनता में भारी आक्रोश और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लिक्षवी एक्सप्रेस ट्रेन, छपरा इंटरसिटी ट्रेन ,प्रयागराज डीएमयू एवं कृषक एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त होने से सारे यात्री बिलबिला हुए हैं इस कड़ाके की ठंड में दूरदराज से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर  डीएमयू पकड़ने के लिए जब यात्री स्टेशन पर आते हैं उनको पता चलता है कि ट्रेन निरस्त है तो उनको काफी जलालत झेलनी पड़ती है ,कुछ यात्री रात भर ठिठुरन में रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर सुबह होकर वापस जाते हैं.


जिससे भारी परेशानी है इस संबंध में रेल मंत्रालय ,रेल कार्यालय एवं माननीय रेल मंत्री के व्यक्तिगत  टि्वटर कर कृषक एक्सप्रेस मऊ तक ही चल रही है उसको बनारस चलाने का एवं बंद पड़ी डीएमओ को प्रयागराज चलाने की मांग की है, दूरभाष से मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी परिचालन प्रबंधक वाराणसी से बात हुई थी 3 दिन में कोई परिणाम न मिलने पर आज 50 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन पर उपस्थित हुए एवं स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर मऊ तक ही रोक दी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को बनारस तक तथा बंद पड़ी प्रयागराज डेमू ट्रेन को संचालित नहीं किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उपस्थित लोगों में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष लालबहादुर चौहान, डॉ विजय तिवारी ,अजय पांडे श्रवण सिंह, चंदन राजभर ,रविंद्र गौड़ राजेश शर्मा ,डॉ विजय प्रकाश तिवारी रामानंद जयसवाल ,पप्पू अंसारी प्यारेलाल यति ,नारायण गुप्ता (छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय )रामानंद जैस्वाल जनार्दन यादव आदि लोग उपस्थित थे

'