Today Breaking News

गाजीपुर: विद्युत चेकिंग टीम के साथ बदसलूकी, अभियान में 45 लोगों पर एफआईआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर क्षेत्र के पीरनगर,मियापुरा, कोयलाघाट, सिकंदरपुर में जबरजस्त बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 40 लोगो के उपर विद्युत धारा अधिनियम 138 ब के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं सिकंदरपुर में अवैध तरीके से बिजली उपभोग कर रहे 5 लोगो के खिलाफ विद्युत धारा अधिनियम 135 के तहत मुकदमा दर्ज करा कर विभागीय कार्यवाही किया गया। वहीं बड़े बकायादारों से टोटल 15 लाख वसूल किया गया। वहीं सिकंदरपुर मुहल्ले में चेकिंग के दौरान चेकिंग टीम से बदसुलूकी करने एवम् सरकारी कार्य में बाधा एवम् राजस्व वसूली में ब्याधान डालने में अंजनी शर्मा उर्फ भोला पुत्र रामजी शर्मा के उपर एफआईआर दर्ज कराने के लिए एवम् विभागीय कार्यवाही करने के लिए तैयारी की जा रही है। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से अवर अभियंता रोहित कुमार,चित्रसेन कुमार, संदीप जायसवाल,दिलीप, अजय कुमार,चंदन चौरसिया,बंटी सिंह,राजकमल,मोनू पटवा,जीवनलाल, विनय तिवारी एवम् विजिलेंस टीम भी मौके पर मौजूद रहीं।

'