गाजीपुर: विधायक वीरेंद्र यादव व शम्मी सिंह ने 18 सौ गरीब असहायो में बांटा गर्म कपड़े
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एसपी आफिस के बगल में कचहरी रोड पर ’नेकी की दीवार नाम’ से सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह ’शम्मी’ के नेतृत्व में स्टाल के आखिरी दिन करीब कुल 1800 गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को सर्दी के मौसम में शाल, स्वेटर, पैन्ट-शर्ट, टोपी, जूता इत्यादि वितरित कराया गया। यह कार्यक्रम 21-12-2019 से 23-12-2019 तक स्टेशन रोड गाजीपुर पर चलाया जायेगा। जिससे की शहर के हर कोने-कोने में रहने वाले जरूरतमंदों की मदद की जाय सकें। श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के आखिरी दिन शहर भर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों द्वारा नेकी की दीवार के लिए जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से सैकड़ों की संख्या में सर्दी में इस्तेमाल होने वाले कपड़े, जूतें, इत्यादि भेजने का काम किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत होते हुए जंगीपुर विधायक वीरेन्द्र यादव और सपा के जिलाध्यक्ष नन्हकू सिंह यादव तथा पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ नेकी की दीवार पर पहुँचे और उन्होनं ने अपनी तरफ से वहाँ मौजूद 100 जरूरतमंद लोगो को कम्बल बांटा। इसके बाद मौके पर पहुचे राधिका सिंथेटिक के प्रोपराइटर विवेक नारायण ने अपने फर्म की तरफ से वहां मौजूद जरूरतमंदों को नई साडी व बच्चो के लिए नए गर्म कपडे वितरित किया। मोहन एण्ड कम्पनी की तरफ से भेजा गया सामान भी स्टाल पर से आयोजकों द्वारा वितरित कराया गया। यह सिलसिला शाम 4 बजे तक अनवरत चलता रहा। लोग शहर के अलावा, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी होने के बाद नगर के नजदीक स्थित गांव के क्षेत्रों से भी लोगों ने आकर वहाँ से जरूरत का सामान प्राप्त किया तथा कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के समजासेवी लोग भी मौके पर आये और उन्होंने वहाँ से कपड़े उठाकर अपने क्षेत्रों में मौजूद जरूरतमंदों को देने का काम किया।
कार्यक्रम के आयोजक विवेक कुमार सिंह ’शम्मी’ ने कहा कि जितनी अपेक्षा शहर के लोगों से मद्द के लिए सोची गयी थी उससे ज्यादा मद्द नगरवासियों ने इस नेक कार्य में किया है जिसका नतीजा यह है कि अभी भी हमारे पास जरूरतमंदों को बांटने के लिए 2 हजार से कपड़े जूते, इत्यादि मौजूद है। उन्होंने कहा कि 23 दिसम्बर तक स्टाल लगने के बाद अगर सामान बचता है तो फिर यह सामान घुम-घुम कर पता करके दूर दराज के क्षेत्रों में जरूरत मंदों को देने का काम किया जायेगा।