गाजीपुर: एक घंटा तक जाम में जूझते रहे राहगीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सड़क पर ठेला-खोमचा वालों का कब्जा, वाहनों को मार्ग पर आढ़ा-तिरछा खड़ा करने और अतिक्रमण की वजह से आए दिन सदर कोतवाली और लालदरवाजा मुहल्ला के बीच लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी आधा तो कभी एक से लेकर डेढ़ घंटा तक लोग जाम में हांफ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को एक घंटा तक राहगीर जाम की जकड़न में जकड़े रहे। जाम की वजह से लोग समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सके।
मालूम हो कि मिश्रबाजार से नवाबगंज जाने वाला मार्ग शहर का प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग से लोग जिला महिला अस्पताल, कोतवाली, श्मशानघाट सहित विभिन्नों बाजारों-मुहल्लों में आते-जाते हैं। इससे इस मार्ग पर सुबह ही आवागमन का दबाव बढ़ जाता है। सदर कोतवाली के साथ ही महिला अस्पताल के सामने मार्ग पर हर समय ठेला-खोमचा वालों का कब्जा रहने के साथ ही दुकानदारों द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण किया गया है। इसके अलावा दुकानों पर आने वाले लोग वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर दे रहे हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आमने-सामने से छोटे चार पहिया वाहनों के आने के दौरान एक साथ न निकल पाने की स्थिति में देखते ही देखते अन्य वाहनों की रफ्तार रुकने लग रही है और भीषण जाम लग जा रहा है।
यह समस्या रोज उत्पन्न हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को करीब दो बजे लालदरवाजा में जाम का झाम शुरु हो गया। कुछ ही देर में अस्पताल, कोतवाली तक भीषण जाम लग गया है। जाम की जकड़न का हाल यह था कि बाइक-साइकिल को एक कदम आगे बढ़ाने की कौन कहे, पैदल वालों का भी निकल पाना संभव नहीं हो पा रहा था। परेशानियों के बीच भीड़ में खड़े लोग आवागमन सुचारू होने का इंतजार करते रहे। मार्ग पर खड़े वाहनों को हटाने को लेकर लोगों में किचकिच के साथ ही तीखी झड़प भी होती रही। परेशान लोग अतिक्रमणकारियों को कोसते रहे। जाम में सबसे पीछे मौजूद लोग इसकी गभीरता को भांपते हुए वाहन को घुमाकर दूसरे मार्गों से निकलते रहे। एक घंटा बाद आवागमन सुचारु होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।