गाजीपुर: सीएए के लिए जनजागरण चलायेगी भाजपा- अशोक पांडेय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के खिलाफ राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा भ्रम फैला कर लोगों को बरगलाने पर भारतीय जनता पार्टी पूरे एक माह तक घर-घर जाकर जनजागरण अभियान के माध्यम से नागरिकता संशोधन अधिनियम से लोगों को अवगत कराएगी। इस बात की जानकारी रविवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व निर्देश पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित समाचार प्रतिनिधि संवाद में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि देश के बेरोजगार राजनीतिक दलों द्वारा पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान में दंश झेल रहे हिन्दू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी आदि धर्मावलंबियों के भारत की सदस्यता के लिए बने कानून का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का समर्थन करते हैं और पुनः भारत को खंडित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 1950 में नेहरू-लियाकत समझौते के बावजूद उस समय पाकिस्तान के 23 प्रतिशत गैर मुस्लिम धर्मावलंबियों की जनसंख्या आज मात्र 3 प्रतिशत होकर रह गई है।
जबकि समझौते में इन धार्मिक अल्पसंख्यकों के सुरक्षा और सम्मान कि बात कही गई थी बावजूद इसके इनका वहां धार्मिक निष्ठा पर आघात, उत्पात, बहन बेटियों के मर्यादाओं हनन के कारण रहना दुष्कर हो पलायन तथा धर्मान्तरण को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस कानून के प्रारंभ में उत्तर पूर्व के लोगों में उन्माद भड़काने का प्रयास जब सफल नहीं हुआ तो वहीं राष्ट्र विरोधी ताकतों ने जिनका उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो राष्ट्र विरोधी ताकतों को दम भरने वाले है और उत्तर प्रदेश, बिहार में भी राजनीतिक षड़यंत्र रच रहे हैं।ये लोग अपने नारों मे हर घर से अफजल निकालने की बात कर रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी विश्वास के साथ कहती हैं कि हर घर से वीर अब्दुल हमीद निकलेंगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 नागरिकता देने के लिए बना कानून है। ना की किसी की नागरिकता समाप्त करने के लिए। उन्होंने इस कानून के विरोधीयों को धिक्कारते हुए कहा कि सत्ता के लिए मजनू बने विरोधी दलों के लोग दिल्ली के मजनू के टीले पर जाकर देखें जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश से जान और सम्मान बचाकर भागकर आए वहां के धार्मिक अल्पसंख्यकों ने बसेरा लिया है इस कड़ाके की ठंड में जिन्हें देखकर मानवता भी कांप उठेगी इस पर आज तक कर्मों मौन हैं ? उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी भी प्रकार का कोई भी संकट किसी को भी नहीं है गृहमंत्री मा अमित शाह जी ने संसद के माध्यम से देश को इस बात का भरोसा दे चुके हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा जन जागरण अभियान के जिला प्रभारी सुनील सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, मनीष सिंह बिट्टू, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।