सेना भर्ती 2020: देखें यूपी बिहार में सेना भर्ती रैली की तिथि और पूरा शेड्यूल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, Indian Army Recruitment Rally 2020: इंडियन आर्मी में शामिल होना चाह रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर। भारतीय सेना भर्ती रैली 2020 अगले साल जनवरी से शुरू होने वाली है। ये भर्तियां जवान (जनरल ड्यूटी), सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी, सोल्डर क्लर्क, स्टोरी कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन और अन्य पदों पर निकलेंगी। भर्तियां बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में आयोजित होंगी। इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार के गया में सेना भर्ती रैली 06 दिसंबर से 19 जनवरी 2020, पुणे में 02 दिसंबर 2019 से 14 जनवरी, 2020, यूपी के फतेहरपुर में सेना भर्ती रैली 04 दिसंबर से 17 जनवरी 2020, मध्य प्रदेश के अनूपुर में 9 दिसंबर से 22 जनवरी 2020, तिरुचिर्रापल्ली में 19 नवंबर से 18 दिसंबर, घूम आर्मी ग्राउंड में 15 दिसंबर 2019 से 28 जनवरी, 2020 को होगी।
योग्यता
सिपाही (जनरल ड्यटी- जीडी) - 45 फीसदी के साथ 10वीं पास
सोल्जर टेक्निकल- साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषयों के साथ) में 12वीं पास, 50 फीसदी मार्क्स जरूरी। एवं प्रत्येक विषय में 40 फीसदी मार्क्स आए हों।
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी
12वीं पास पीसीएम के साथ। प्रत्येक विषय में 40 फीसदी मार्क्स जरूरी।
सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास।
सोल्जर ट्रेड्समैन - 10वीं पास
सोल्जर ट्रेड्समैन - 8वीं पास।
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-