Today Breaking News

गाजीपुर: भैंस चोरी करते धराया पशु तस्कर, पांच फरार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वारंटी को गिरफ्तार करने निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार की अलसुबह भैंस चोरी करते समय रंगे हाथ एक पशु तश्कर को मय स्कार्पियो व तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच अन्य तश्कर भागने में सफल रहे। पकडे़ गये पशु तश्कर को चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। पकड़े गये पशु तश्कर से पूछताछ कर पुलिस उसके फरार साथियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए निकली थी। इसी दरम्यान थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बाजार के पास एक स्कार्पियो गाड़ी में पीछे की सीट को तोड़कर पशु तश्कर भैंस लाद कर भागने की फिराक में थे। नान्हू प्रजापति के दरवाजे से भैंस खेलकर लादते हुए पुलिस ने देखा तो उसे संदेह हुआ। थानाध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि गश्त के दौरान बसही-मखदुमपुर गांव में एक खुली स्कार्पियो गाड़ी में पहले से एक भैंस लदी थी। कुछ लोग एक अन्य भैंस को लादने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को देखकर वह अपनी गाड़ी लेकर भागे। पुलिस के पीछा करने पर तश्करों ने साइड कट मारकर पुलिस की गाड़ी को गिराने का भी प्रयास किया। संयोग अच्छा रहा कि पूरी पुलिस की टीम बाल-बाल बच गई। 


भागने के चक्कर में मखदुमपुर बाजार में तश्करों की गाड़ी एक लोहे के पोल से टकराकर रुक गई। अंधेरे का लाभ उठाकर पांच लोग भाग निकले। वहीं चालक गुड्डू उर्फ कल्लू कुरैशी पुत्र मुश्ताक निवासी जीयनपुरपुर जनपद आजमगढ़ को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व स्कार्पियो बरामद किया गया है। तश्करों द्वारा चुराई गई भैंस बसही गांव निवासी नान्हू प्रजापति की थी, जिसे लिखा-पढ़ी के उन्हें सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि आरोपी का चालान भेज दिया गया है। भागने वाले पांचों आरोपी भी जीयनपुर के हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया कि यह सभी पशु तश्कर काफी समय से लोगों की भैसें चोरी करते थे। यह अपनी स्कार्पियो गाड़ी के पीछे की दोनों सीटें निकालकर उसमें निर्ममता के साथ मवेशियों को लादकर भाग निकलते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की गाड़ी में तश्करों द्वारा टक्कर मारने से वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

'