Today Breaking News

गाजीपुर: धूमधाम से मना शाहफैज पब्लिक स्कू्ल में फ्रेगनेंस वार्षिकोत्सव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शाहफैज पब्लिक स्‍कूल गाजीपुर में फ्रेगनेंस वार्षिकोत्‍सव का आयोजन बड़े हर्ष और उल्‍लास के साथ लंका मैदान में मनाया गया। इस अवसर पर स्‍कूल की प्रबंधिका अतिया अधमी, निदेशक डा. नदीम अधमी, सहायक प्रबंधिका डा. मीना अधमी, उपनिदेशक समीर अधमी, प्रधानाचार्य तसनीम कौंसर एवं हेडप्राइमरी शमा अधमी तथा स्‍कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍जवलित कर तथा सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में पूर्व रेलवे एवं दूर संचार राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा तथा विशेष अतिथि डा. अरबिंद चतुर्वेदी एसपी गाजीपुर एवं सीडीओं हरिश चौरसिया उपस्थित रहें। 

इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के सम्‍मान में बच्‍चो ने स्‍वागतगान प्रस्‍तुत किया। इसके बाद स्‍कूल के निदेश डा. नदीम अधमी ने इस अवसर पर कहा कि शहाफैज सकूल एवं ऐसी संस्‍था है जो हमेशा लोगो की मदद के लिए खड़ा रहा है। इसके बाद इस अवसर पर स्‍कूल की खास पत्रिका क्रगरेंस का भी विमोचन किया गया तथा साथ ही अतिथियो को स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर बच्‍चो ने मन को मोह लेने वाले विभिन्‍न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। जिसमें बच्‍चो की प्रतिभा प्रदर्शन को देखकर दर्शक ओतप्रोत हो गये। इसके बाद स्‍कूल की उपप्रधानाचार्य डा. प्रीति उपाध्‍याय ने स्‍कूल का एनुअल रिपोर्ट प्रस्‍तुत किया जिसमें टॉपर बच्‍चो की सूची एवं अतिरिक्‍त पाठ्यक्रम का वर्णन किया। वास्‍तव में इस वार्षिकोत्‍सव दिवस पर देश की संस्‍कृति, सभ्‍यता एवं परम्‍परा को एक साथ मंच पर देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में स्‍कूल की प्रधानाचार्य द्वारा धन्‍यवाद प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया गया। राष्‍ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

'