यूपी सरकार माफिया डॉन के परिवार को देगी 5 लाख का मुआवजा!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी के मानव अधिकारों का उल्लघंन हुआ था. मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने पहले ही लेटर जारी कर पेशी के दौरान उसका फर्जी एनकाउंटर किए जाने की आशंका जताई थी. इसी के चलते यूपी सरकार ने अब मुन्ना बजरंगी के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है. सरकार को यह आदेश राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने दिए हैं. मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या मामले की जांच आयोग करा रहा है. एनएचआरसी की ओर से आरटीआई के तहत मिले एक सवाल के जवाब में इसका खुलासा हुआ है.
जुलाई 2018 में बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी दौरान ये खुलासा हुआ था कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा प्रेम सिंह ने साल 2017 में ही एनएचआरसी सहित तमाम विभागों को चिट्ठी लिखकर पेशी के दौरान मुन्ना बजरंगी के फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई थी. इसी शिकायत के आधार पर एनएचआरसी ने माना है कि मुन्ना बजरंगी केस में मानव अधिकारों का उल्लघंन हुआ है और उत्तर प्रदेश सरकार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने के निर्देश जारी दिया है.