सार्वजानिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के मामले में यूपी सबसे अव्वल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. यह जानकारी मंगलवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने लोकसभा में दी. एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि इस साल 31 अक्टूबर 2019 तक पीडीएस (PDS) में भ्रष्टाचार की कुल 807 शिकायतें मिली हैं, जिनमें सबसे अधिक 328 शिकायतें उत्तर प्रदेश से आई हैं. बता दें कि यूपी के दो सांसदों ने मंत्री से इस बाबत जानकारी मांगी थी. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. बावजूद इसके राज्य में कुछ अफसर और कर्मचारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे हैं. पीडीएस में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट यह दर्शाती है कि सरकार को आने वाले दिनों में कोई ठोस कदम उठाना होगा, ताकि गरीबों की थाली का खाना भ्रष्टाचारियों का निवाला न बन सके.