Today Breaking News

गाजीपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में बाधक बने मकान जमींदोज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर के रास्ते लखनऊ से बलिया जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस के काम को रफ्तार दी जा रही है। एक्सप्रेस-वे की राह की दुश्वारियों को हटाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और रास्ता खाली कराया जा रहा है। शुक्रवार को इसी क्रम में बुलडोजर चलाकर एक्सप्रेस-वे के रास्ते से अनाधिकृत मकानों को ढ़हाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से कुछ मोहलत मांगी लेकिन प्रशाासन ने एक नहीं सुनी। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से गांव में हलचल रही।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की गति में अवरोधक बने अधिग्रहित भूमि पर बने मकानों को अब जल्दी से जल्दी ढहाया जा रहा है। चिह्नांकित क्षेत्र की परिधि में आने वाले सभी मकान और भूमि स्वामियों को प्रशासन ने पहले नोटिस दिया था। इससे पहले प्रशासन अधिग्रहण कर इस भूमि का मुआवजा भी दे चुका है। वहीं उक्त भूमि से कब्जा हटाने, मलबा हटाने और अधिग्रहण देने को नोटिस भी दे चुका है। कई बार नोटिस के बावजूद अधिग्रहित की गयी भूमि को नहीं हटाया जा रहा था, जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गयी। अधिग्रहित भूमि से मकानों को नहीं हटाये जाने पर शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता और पुलिस टीम ने जेसीबी चलवाया। टीम ने कबीरपुर-अवथहीं मोड़ पर एक्सप्रेस-वे की जद में आने वाले सभी मकानों को जेसीबी लगवाकर तोड़ा।

इससे पहले जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने तीन दिन पूर्व फखनपुरा में हो रहे एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया था। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने अधिग्रहीत मकानों व भूमि को खाली कराने की बात उठायी गयी थी। भूमि मालिकों को नोटिस जारी की गयी थी कि जल्द से जल्द मकान को हटा लें, फिर भी नोटिस को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा था। कार्यदायी संस्था ने भूमि मालिकों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने की शिकायत की। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मय फोर्स मौके पर अपनी मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया। इस मौके पर तो तहसीलदार घनश्याम, मच्छटी चौकी प्रभारी नन्दलाल कुशवाहा, एसआई रमेशचंद्र द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
'