Today Breaking News

डाक घर भर्ती 2019: बिना परीक्षा 3650 भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, लास्ट डेट बढ़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, India Post GDS Gramin Dak Sevak 2019 Apply Online: भारतीय डाक ने महाराष्ट्र सर्किल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब लास्ट डेट 30 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है। 3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन व ऑनलाइन फीस जमा कराई जा सकती है। ये भर्तियां ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रींच बोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के पद पर निकाली गई हैं। कुल पदों की संख्या 3650 है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का 10वीं मैथ्स व इंग्लिश विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना भी जरूरी है। 

आयु सीमा
18 से 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष, एससी-एसटी को पांच की छूट दी जाएगी। 

साथ ही उम्मीदवार का कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया होना जरूरी है। 

चयन 
कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। 

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर जाकर रजिस्टर करें और यहीं से आवेदन करें। 

एप्लाई ऑनलाइन मोड से ही करना होगा। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों की भर्ती होगी। 
'