गाजीपुर: एनएचएआई द्वारा हटाया गया हाइटगेज बैरियर, जिला प्रशासन ने पुनः लगवाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हमीद सेतु की मरम्मत होने के बाद शनिवार की शाम अंडरलोड भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। आवागमन से प्रतिबंध हटते ही ट्रकों का काफिला सेतु से फर्राटा भरते नजर आया। मालूम हो कि पिछले लगभग 11 महीनों से भारी वाहनों के आवागमन पर पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते प्रतिबंध लग गया था। बीते बृहस्पतिवार को पुल की मरम्मत के बाद एन एच ए आई की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने पुल को सभी तरह के हल्के वाहनों के लिए खोलने का आदेश दे दिया था,इसके उपरांत शुक्रवार को पुल के निरीक्षण के बाद आज शनिवार को एन एच ए आई के द्वारा पुल के दोनों तरफ लगाए गये लोहे के हाईटगेज बैरियर को हटाने के बाद पुल को भारी वाहनों / सभी तरह के अंडरलोड वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। वहीं विभागीय इंजीनियर के अनुसार इस सेतु पर वाहनों की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए। हाइट गेज बैरियर हटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पुनः एप्रोच मार्ग दुरुस्त होने तक के लिए हाइट गेज बैरियर लगाते हुए भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया है।