Today Breaking News

गाजीपुर: बराबरी पर छूटी 25 हजार की इनामी कुश्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर स्थित मां जानकी स्थल पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 25 हजार रुपये की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी। मेरठ के पहलवान राकेश व बागपत के सुजीत तोमर के बीच कुश्ती करीब 15 मिनट तक चली लेकिन कोई भी पहलवान प्रतिद्वंदी को पटखनी नहीं दे सका। वहीं 15 हजार की इनामी कुश्ती में भुजाड़ी के अंकुर यादव ने चोलापुर के पहलवान को पटखनी दी। इसके अलावा तीन दर्जन छोटी-बड़ी कुश्तियां हुईं। पहलवानों के दांव-पेंच देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर व साफा बांधकर किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्राचीन खेल है। इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। यहां बागपत, मेरठ समेत कई जनपदों के पहलवानों के इकट्ठा होने से क्षेत्रीय युवाओं को कुछ नया सीखने को मिलेगा। आयोजक जिला पंचायत सदस्य रामवचन यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत साफा बांधकर किया। कहा कि कई वर्षों से पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर यहां कुश्ती दंगल का आयोजन होता है। गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोन पर मुझसे बात की और अगले साल कुश्ती दंगल में आने का भरोसा भी दिया। फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में लल्लन मास्टर व सरजू पहलवान रेफरी रहे। स्कोर सीआरपीएफ के डीवाईएसपी अच्छेलाल यादव रहे। कमलेश यादव, भिखारी यादव, महेंद्र शुक्ला, रामजी, गुलाब यादव, नन्हे पाठक, सूरजु उस्ताद, रामनारायण, रविद्र कवि, हवलदार यादव आदि थे। अंत में आयोजक जिपं सदस्य रामवचन यादव ने आभार प्रकट किया।
'