Today Breaking News

गाजीपुर: हेलमेट पहनने के लिए महिलाएं करें प्रेरित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल स्कूल में शनिवार को यातायात जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सैदपुर रामबहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों के भावुक अपील से यातायात के लिए लोग ज्यादा जागरूक होंगे। बच्चों को चाहिए कि यातायात नियमों की जानकारी रखें और अपने परिवार के सदस्यों को इसका पालन करने का आग्रह करें। किशोर को बाइक चलाने को न दें क्योंकि सरकार द्वारा अर्थदंड बच्चों के अभिभावक को लगाया गया है। 

महिलाएं जब परिवार के पुरुषों को बाइक की चाबी दें तो हेलमेट भी जरूर साथ में दें और पहनने के लिए प्रेरित करें। कहा कि गाड़ियों के पा‌र्ट्स बाजार में मिलते हैं, शरीर के अंग नहीं बिकते इसलिए इसे जरूर बचाएं। सीओ सैदपुर ने डायल-100 की जगह डायल-112 के विषय में विस्तार से बताया। इसके पूर्व यातायात जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने 150 वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सीधा जोड़ा। कहा कि उन्हें पुलिस मित्र के रूप में मान्यता देकर समाज को मूलभूत सहायता प्रदान की जाएगी।

'