गाजीपुर: नौवें दिन बलिया सांसद व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के बुद्धि-शुद्धि के लिए शम्मी सिंह ने किया यज्ञ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस व गाजीपुर बान्द्रा एक्सप्रेस व माता वैष्णों देवी कटरा गाजीपुर ट्रेनों के बलिया से संचालन के प्रस्ताव के विरोध में आज धरना स्थल पर बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव जी को ईश्वर द्वारा सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए धरना स्थल पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ और महामृत्युन्जय का पाठ कराया गया तथा ईश्वर से यह प्रार्थना की गयी कि जिन गाजीपुर के दो विधान सभाओं जहूराबाद व मुहम्मदाबाद के वोटरों ने वोट देकर उन्हें संसद में भेजने का काम किया उन्हीं के खिलाफ साजिश न करने की तथा ट्रेनों को गाजीपुर से चलते रहने देने के लिए ईश्वर उनको ज्ञान व सद्बुद्धि प्रदान करें।
बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के बाद सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि गाजीपुर द्वारा इन टेªनों का संचालन गाजीपुर से ही जारी रहे। इन्हें बलिया से चलाने का यहां की जनता पूरजोर विरोध कर रही है। विगत दिनांक 23 सितम्बर 2019 से पूरे जनपद में आन्दोलन की शुरूआत की गयी जिसके तहत करीब 15 हजार लोगों का हस्ताक्षर डी0आर0एम0 वाराणसी व प्रधानमंत्री कार्यालय को दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया था परन्तु न तो जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा और न ही भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा किसी प्रकार का लिखित आश्वासन नही मिलने पर पिछले दस दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल, शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन जारी है।
लगातार पूरे जनपद के मान-सम्मान की उपेक्षा व गाजीपुर को रेल यातायात सुविधाओं से वंचित करने के साजिश के खिलाफ आगामी सोमवार दिनांक 18 नवम्बर 2019 से रेलवे स्टेशन तिराहा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लिखित आश्वासन सक्षम अधिकारी द्वारा मिलने तक जारी रहेगा। आज क्रमिक अनशन व शुद्धि-बुद्धि यज्ञ में पूर्व प्रधान कमलेश यादव, रामचन्द्र गुप्ता, शुभम श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, अब्दुल अजीज, विक्की वर्मा, मनीष पाण्डेय, मोहित यादव, इमरान अंसारी, रवि राज, इन्दीवर वर्मा, धमेन्द्र सिंह तुलसी, अंकित सिंह, आदि शामिल रहें।