ग़ाज़ीपुर: 48 घण्टे की हड़ताल पर बिजलीकर्मी, पावर हाउसों और दफ्तरों में पसरा सन्नाटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सोमवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ0प्र0 के आह््वाहन पर विद्युत कर्मचारियों के जी0पी0एफ0/सी0पी0एफ0 के 2268 करोड़ रूपये एवं संविदा कर्मियों के ई0पी0एफ0 के 123 करोड़ रूपये के घोटाले के सम्बन्ध में प्रस्तावित 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार के पहले दिन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, गाजीपुर द्वारा अधीक्षण अभियन्ता, कार्यालय गाजीपुर पर कार्य बहिष्कार कर गेट मीटिंग की गयी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, गाजीपुर के संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दिनांक 16.11.2019 को प्रबन्धन एवं संघर्ष समिति से द्विपक्षीय वार्ता हुई।
जिसमें प्रबन्धन द्वारा कोई ठोस निर्णय न लेकर केवल गुमराह करने का प्रयास किया गया। जिसके कारण कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया तथा साथ ही साथ श्री सिंह ने चेताया कि यदि प्रबन्धन किसी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करता है तो संघर्ष समिति तत्काल जेल भरो आन्दोलन करने को बाध्य होगी। ई0 एस0 एन0 शुक्ला, अधीक्षण अभियन्ता ने उक्त प्रकरण के दोषी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को बर्खास्त कर तत्काल गिरफ्तार करने तथा उ0प्र0 सरकार से बिजली कर्मियों के जी0पी0एफ0/सी0पी0एफ0 के पैसे के भुगतान की जिम्मेदारी लेकर इसका गजट नोटिफिकेशन जारी करने तथा संविदा कर्मियों के 123 करोड़ के घोटाले की उच्च स्तरीय जाॅंच कराने की मांग किया।
ई0 चन्द्रपाल सिंह ने जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि प्रबन्धन तथा सरकार की हठधर्मिता/उदासीनता से उत्पन्न हड़ताल की स्थिति को देखते हुए दिनांक 18 एवं 19 नवम्बर 2019 को न चाहते हुए भी सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है। जिसमें जनपद के कोने-कोने के समस्त नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को आज के धरने को शत्प्रतिशत सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया तथा अपील किया कि 48 घण्टे के लगातार कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन 19 नवम्बर को इसी तरह शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर धरने को सफल बनाये। गेट मीटिंग में मुख्य रूप से ई0 महेन्द्र मिश्रा, ई0 आशीष चैहान, ई0 शिवम राय, ई0 अभिषेक राय, ई0 वी0के0 राव, ई0 अमित कुमार, ई0 प्रशान्त सोनी, विजय शंकर राय, अरविन्द कुशवाहा, शिवदर्शन सिंह, सुरेश सिंह, जयप्रकाश, संतोष कश्यप, शशिकान्त मौर्या, राकेश अनुरागी, मुनेन्द्र गौरव, उमेश यादव, विष्णु राय, प्रवीण सिंह, जितेन्द्र सिंह, भानु कुशवाहा, प्रवीण सिंह, संजय यादव, अजय विश्वकर्मा, पीताम्बर कुशवाहा, विनय तिवारी, अजय विश्वकर्मा, कपिल गुप्ता, मदन यादव, अनिल कुमार, गुप्तेश्वर राम, सुरेन्द्र राजभर, बिजेन्द्र यादव, अनुराग सिंह, अश्वनि सिंह, गुप्तेश्वर राम, अनिल गुप्ता, गिरीश मिश्रा, मनीष राय, सुधीर सिंह, अनमोल मिश्र, संदीप मौर्या, धर्मेन्द्र श्रीवस्तव, ए0के0सिन्हा, शाहिद हफिज, संतोष भारती, अन्सर अली, सिकन्दर रजा, मुकेश कुमार, दिनेश विश्वकर्मा, नेहाल, अरबिन्द श्रीवास्तव, नौशाद, शिवराम समेत सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता ई0 मनीष कुमार तथा संचालन निर्भय नारायण सिंह ने किया।