गाजीपुर: गड्ढों में तब्दील सड़क से आवागमन नारकीय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद एनएच-31 से नगर के विभिन्न मोहल्लों तक आवागमन करने व बाइपास रोड का काम करने वाली ईदगाह रोड की हालत काफी खराब हो चुकी है। सड़क पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। घरों का गंदा पानी बहाए जाने से लोगों को काफी नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
एनएच-31 स्थित महादेवा मोड़ के सामने से जाने वाली इस सड़क से श्रद्धालु नागा बाबा हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन के जाते हैं वहीं प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं। नगर के बाहर तहसील मुख्यालय या बलिया रसड़ा आदि जगहों तक जाने वाले इसी सड़क से होकर अपनी यात्रा पूरी करते हैं।
बरेवा के पास मार्ग काफी हिस्सा टूट गया है, वहीं नागा बाबा हनुमान मंदिर के मुख्य गेट के दोनों ओर गड्ढों के रूप में तब्दील है। गेट के आगे ईदगाह की तरफ बढ़ते ही ढलान के पास घरों का गंदा पानी बहाया जा रहा है। इसकी मरम्मत के नाम पर लाखों लाख रुपये का टेंडर निकालकर किसी तरह से कार्य पूरा कर धन का बंदरबांट कर लिया जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस सड़क की ओर आकृष्ट करते हुए मरम्मत कराने की मांग की है।