गाजीपुर: हमीद सेतु पर आज से बंद हो सकता है आवागमन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा नदी पर बने वीर अब्दुल हमीद सेतु के ज्वाइंटर में पड़ी दरार की मरम्मत का कार्य आठ माह बाद शुक्रवार को फिर से शुरू हुआ। मरम्मत के दौरान हमीद सेतु पर पूरी तरह से आवागमन बंद किया जा सकता है। इंजीनियर प्रभार मिश्रा ने बताया कि सभी सेटअप तैयार है। आज जिलाधिकारी से मिलेंगे, अनुमति मिलते ही आवागमन बंद कर दिया जाएगा।वाहनों का आवागमन बंद होगा तभी सेतु का स्लैब उठाकर वहां नया बेयरिग शिफ्ट किया जाएगा। वहीं मरम्मत कार्य शुरू होते ही पुल पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार रुक-रुक कर लगती रही। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बता दें कि सेतु पर भारी वाहनों का आवागमन पहले से ही प्रतिबंधित है।