Today Breaking News

गाजीपुर: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस फोर्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अयोध्या मसले पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े व पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं जिले को 34 जोन व 67 सेक्टर में बांटा गया था। इसमें शामिल अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में चक्रमण करने के साथ पैनी नजर रखी गई थी। इसके अलावा सेक्टर वाइज जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी को फोर्स के साथ चिन्हित 15 थाना क्षेत्रों में लगाया गया था। जबकि जिला स्तरीय उच्चधिकारियों की बनी सुपर जोनल टीम में शामिल सीडीओ, डीडीओ, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीम के साथ भ्रमण करते दिखे। अधिकारियों द्वारा लगातार शांति व्यवस्था की अपील करने के साथ विशेष सतर्कता भी बरती जा रही थी।

शहर में सुरक्षा की कमान संभाले डीएम ओमप्रकाश आर्य व एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी निर्णय आने से पूर्व चक्रमण करने के साथ कोतवाली में बने कंट्रोल रूम से सुरक्षा का जायजा लेते रहे। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय आने के बाद पुलिस टीम के साथ स्टेशन, नई सब्जीमंडी, लालदरवाजा, चीतनाथ घाट समेत अन्य जगह भ्रमण करते रहे। वहीं सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए रखे हुए थे। साथ ही क्षेत्र में लगी टीम से विभिन्न जानकारी भी लेते रहे।

इलाके में रही शांति, प्रशासन रहा चौकस
मुहम्मदाबाद : नगर सहित पूरे इलाके में एडीएम, एएलपी ग्रामीण, एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। सैदपुर: नगर के मुख्य चौराहे से लेकर बस, स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर हर जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। एसडीएम डा. वेदप्रकाश मिश्र, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह, कोतवाल श्याजी यादव के अलावा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे मौजूद रहे। जखनियां: कस्बा समेत बुढ़ानपुर, रामपुर बलभद्र, पदुमपुर के अलावा अन्य गांवों व चट्टी-चौराहों पर पुलिस चक्रमण करती रही। सादात: सुबह से ही पुलिस बाजार में रूट मार्च करती रही। 

सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, रितेश सिंह व थानाध्यक्ष रविद्र भूषण मौर्य ने रघुवंश चौराहा मौजूद रहे। मौधा: मौधा, नायकडीह, अनौनी में पुलिस तैनात रही। खानपुर में थानाध्यक्ष जितेंद दुबे विशेष पर्यवेक्षक संतोष सिंह और कानूनगो राजेश कुमार के साथ सभी बाजारों व गांवों में चक्रमण कर रहे थे। दिलदारनगर : सेवराई एसडीएम विक्रम सिंह व जमानियां उप जिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह भ्रमण कर शांति व सद्भाव बनाने की अपील करते रहे। दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ल, जमानियां निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी राकेश, मौजूद रहे।

कासिमाबाद : एसडीएम मंशा राम वर्मा व क्षेत्राधिकारी महमूद अली पुलिस टीम के साथ भ्रमण करते रहे। भांवरकोल : शेरपुर, कुण्डेसर, अवथहीं, सोनाड़ी, पखनपुरा, मच्छटी, वीरपुर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष शैलैश यादव भ्रमणशील रहे। रेवतीपुर : नवली, उतरौली, रेवतीपुर, डेढगांवा, पकड़ी गांवों में थानाध्यक्ष अवधेश सिंह व मजिस्ट्रेट गोपाल चन्द्र वर्मा शांति व्यवस्था की अपील करते दिखे। 
दुल्लहपुर : एसडीएम अभय कुमार मिश्रा, एसओ राजेश त्रिपाठी क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ लगे रहे। करीमुद्दीनपुर : लठठूडीह, ताजपुर, कामूपुर, बथोर, उतरांव आदि गांवों में शांति व्यवस्था कायम रही है। जंगीपुर : जोनल मजिस्ट्रेट डा. आरके चौहान व सेक्टर मजिस्ट्रेट रामबिलास के साथ थानाध्यक्ष जयचन्द भारती मोर्चा संभाले रहे। करंडा : थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिग करती रही।
'